CHEMISTRY MCQ

1. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?

  • (A) H-1
  • (B) N-15
  • (C) O-16
  • (D) C-12

(D) C-12

2. निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?

  • (A) जॉन डाल्टन
  • (B) मैडम क्यूरी
  • (C) चैडविक
  • (D) फैराडे

(A) जॉन डाल्टन

3. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?

  • (A) 10
  • (B) 8
  • (C) 6
  • (D) 20

(B) 8

4. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?

  • (A) 9
  • (B) 8
  • (C) 11
  • (D) 10

(D) 10

5. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
  • (C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
  • (D) प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन

6. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?

  • (A) हाइजेनबर्ग
  • (B) पाउली
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) ट्रेविरेनस

(A) हाइजेनबर्ग

7. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ?

  • (A) γ -कण
  • (B) β -कण
  • (C) X – कण
  • (D) α -कण

(D) α -कण

8. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन पर
  • (B) न्यूट्रॉन पर
  • (C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
  • (D) प्रोटॉन पर

(C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर

9. किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ?

  • (A) परमाणु संख्या पर
  • (B) द्रव्यमान संख्या पर
  • (C) परमाणु द्रव्यमान भार पर
  • (D) परमाणु भार पर

(A) परमाणु संख्या पर

10. निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) धन आयन
  • (B) परमाणु
  • (C) नाभिक
  • (D) फोटॉन

(D) फोटॉन

11. रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की ?

  • (A) हेनरी बेक्वेरल
  • (B) आइरीन क्यूरी
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) हेनरी बेक्वेरल

12. रेडियोसक्रियता किसका गुण ?

  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) प्रोटॉन
  • (D) नाभिक

(D) नाभिक

13. रेडियोसक्रियता की इकाई क्या है ?

  • (A) फर्मी
  • (B) क्यूरी
  • (C) केन्डेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) क्यूरी

14. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी ?

  • (A) विलार्ड
  • (B) डाल्टन
  • (C) फैराडे
  • (D) रदरफोर्ड

(D) रदरफोर्ड

15. एक्स किरणों की खोज किसने की थी?

  • (A) फ़ैराडे
  • (B) न्यूटन
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) फ़ैराडे

16. गामा किरणों की खोज किसने की थी ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) फैराडे
  • (C) चैडविक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) रदरफोर्ड

17. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?

  • (A) एक्स किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) बीटा किरण
  • (D) अल्फा किरण

(C) बीटा किरण

18. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

  • (A) अल्फा किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) एक्स किरण
  • (D) बीटा किरण

(D) बीटा किरण

19. β- किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है ?

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) शून्य आवेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) ऋणात्मक

20. निम्नलिखित में से किस किरण की आयतन क्षमता सबसे कम है ?

  • (A) अल्फा किरण
  • (B) बीटा किरण
  • (C) गामा किरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) गामा किरण

21. निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है ?

  • (A) अल्फा किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) बीटा किरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) गामा किरण

22. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?

  • (A) कार्बन डेटिंग से
  • (B) जैविक घड़ी से
  • (C) यूरेनियम डेटिंग से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) यूरेनियम डेटिंग से

23. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) ऑटो हान
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) रदरफोर्ड और मैडम क्यूरी

(B) ऑटो हान

24. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

  • (A) तापीय दहन
  • (B) संलयन
  • (C) विखण्डन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) विखण्डन

25. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?

  • (A) रासायनिक अभिक्रिया से
  • (B) कोयला जलने से
  • (C) नाभिकीय विखण्डन से
  • (D) नाभिकीय संलयन से

(D) नाभिकीय संलयन से

26. कार्बन डेटिंग निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है ।

  • (A) पौधे
  • (B) चट्टानें
  • (C) जीवाश्म
  • (D) ये सभी

(C) जीवाश्म

27. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 4

(B) 3

28. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ?

  • (A) लेड
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पोलोनियम
  • (D) हाइड्रोजन

(C) पोलोनियम

29. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?

  • (A) अल्फा किरण
  • (B) बीटा किरण
  • (C) गामा किरण
  • (D) एक्स किरण

(B) बीटा किरण

30. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?

  • (A) जल
  • (B) अमोनिया
  • (C) ऐसीटिलीन
  • (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड

31. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?

  • (A) कैल्सियम क्लोराइड
  • (B) मिथेन
  • (C) सोडियम क्लोराइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) मिथेन

32. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?

  • (A) अभिप्रेरण
  • (B) अवकरण
  • (C) ऑक्सीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) ऑक्सीकरण

33. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति क्या कहलाती है ?

  • (A) ऑक्सीकरण
  • (B) अवकरण
  • (C) अभिप्रेरण
  • (D) उत्प्रेरण

(B) अवकरण

34. पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है ?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 27
  • (D) 24

(C) 27

35. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ?

  • (A) कोबाल्ट-60
  • (B) सोडियम-24
  • (C) आयोडीन-131
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) कोबाल्ट-60

36. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?

  • (A) अभिप्रेरण
  • (B) ऑक्सीकरण
  • (C) अवकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) ऑक्सीकरण

37. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ?

  • (A) अवकरण
  • (B) हाइड्रोजनीकरण
  • (C) अभिप्रेरण
  • (D) ऑक्सीकरण

(D) ऑक्सीकरण

38. लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है ?

  • (A) जस्तीकरण
  • (B) बहुलीकरण
  • (C) ऑक्सीकरण
  • (D) अभिप्रेरण

(C) ऑक्सीकरण

39. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है ?

  • (A) उत्प्रेरक द्धारा
  • (B) प्रकाश द्धारा
  • (C) ऊष्मा द्धारा
  • (D) ऑक्सीजन द्धारा

(B) प्रकाश द्धारा

40. वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ?

  • (A) कोयला
  • (B) ईंधन
  • (C) उष्मादायक
  • (D) ज्वालक

(B) ईंधन

41. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ?

  • (A) इथेन
  • (B) ब्यूटेन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) मिथेन

(D) मिथेन

42. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?

  • (A) मिथेन
  • (B) ऐसीटिलीन
  • (C) इथिलीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) मिथेन

3. अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?

  • (A) लवण
  • (B) ईस्टर
  • (C) अल्कोहल
  • (D) अम्ल

(A) लवण

44. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?

  • (A) उदासीन
  • (B) रंगीन
  • (C) क्षारीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) क्षारीय

45. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?

  • (A) 3.5 – 4.5
  • (B) 7.35 – 7.45
  • (C) 5.45 – 6.55
  • (D) 7.35 – 7.55

(B) 7.35 – 7.45

46. हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?

  • (A) प्रिस्टले
  • (B) कैवेन्डिश
  • (C) यूरे
  • (D) लेवाइजर

(B) कैवेन्डिश

47. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कार्बन

(C) हाइड्रोजन

48. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?

  • (A) सल्फर
  • (B) ऐल्युमिनियम
  • (C) कार्बन
  • (D) नाइट्रोजन

(B) ऐल्युमिनियम

49. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैं ?

  • (A) नाइट्राइट
  • (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रेट्स

(D) नाइट्रेट्स

50. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ?

  • (A) क्लोरीन
  • (B) हीलियम
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) हीलियम

51. निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?

  • (A) पानी
  • (B) बेन्जीन
  • (C) ऐल्कोहॉल
  • (D) अम्ल

(A) पानी

52. निम्न पदार्थों में से कौन केवल एक ही तत्व से बना है ?

  • (A) काँच
  • (B) पानी
  • (C) हीरा
  • (D) बालू

(C) हीरा

53. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) हीलियम

(B) हाइड्रोजन

54. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) क्लोरीन

55. निम्नलिखित में से सबसे कठोर पदार्थ कौन है ?

  • (A) इस्पात
  • (B) पत्थर
  • (C) हीरा
  • (D) ग्रेफाइट

(C) हीरा

56. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?

  • (A) लकड़ी
  • (B) काँच
  • (C) आइसक्रीम
  • (D) अमोनिया

(B) काँच

57. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस है ?

  • (A) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (B) मिथेन
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) ये सभी

(D) ये सभी

58. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?

  • (A) विटामिन
  • (B) प्रोटीन
  • (C) वसा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) प्रोटीन

59. हीरे का एक कैरेट कितने मिलिग्राम का होता है ?

  • (A) 155 mg
  • (B) 250 mg
  • (C) 200 mg
  • (D) 150 mg

(C) 200 mg

60. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते हैं ?

  • (A) अम्लीय
  • (B) उदासीन
  • (C) क्षारीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) क्षारीय

61. आग बुझाने वाली गैस कौन-सा है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

62. हँसाने वाली गैस है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

63. सूर्य में होता है ?

  • (A) हाइड्रोजन व हीलियम
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) फॉस्फोरस

(A) हाइड्रोजन व हीलियम

64. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) आयरन

A) ऑक्सीजन

65. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है ?

  • (A) कार्बन
  • (B) फॉस्फोरस
  • (C) मिथेन
  • (D) सल्फर

(D) सल्फर

66. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) स्नेहक के रूप में
  • (B) विमंदक के रूप में
  • (C) ईंधन के रूप में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) विमंदक के रूप में

67. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

(D) हाइड्रोजन

68. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (C) मिथेन
  • (D) ओजोन गैस

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

69. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं ?

  • (A) मुक्त उपलब्ध क्लोरीन
  • (B) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन
  • (C) मुक्त क्लोरीन
  • (D) अवशिष्ट क्लोरीन

(D) अवशिष्ट क्लोरीन

70. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रिक ऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

71. जल का शुद्धतम रूप है ?

  • (A) आसुत जल
  • (B) वर्षा का जल
  • (C) भौम का जल
  • (D) नाल का जल

(B) वर्षा का जल

72. बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • (B) सल्फ्यूरस एसिड
  • (C) सल्फ्यूरिक एसिड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

73. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (C) फ्रिऑन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

74. मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी रहती है ?

  • (A) वायु
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन

(B) हीलियम

75. हीरा और ग्रेफाइड होते हैं ?

  • (A) समाकृतिक
  • (B) आइसोबार
  • (C) अपरूप
  • (D) आइसोमर

(C) अपरूप

76. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?

  • (A) पौधे
  • (B) चट्टानें
  • (C) जीवाश्म
  • (D) ये सभी

(C) जीवाश्म

77. दियासलाई की नोक में क्या रहता है ?

  • (A) लाल फॉस्फोरस
  • (B) श्वेत फॉस्फोरस
  • (C) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) लाल फॉस्फोरस

78. हीरे का खनिजीय बनावट क्या है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) कार्बन
  • (C) जस्ता
  • (D) ये सभी

(B) कार्बन

79. हीलियम की खोज किसने की थी ?

  • (A) शीले
  • (B) लोकेयर
  • (C) हेनरी केवेन्डिश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) लोकेयर

80. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ?

  • (A) जीनॉन
  • (B) आर्गन
  • (C) हीलियम
  • (D) ऑक्सीजन

(A) जीनॉन

81. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ अवस्थित रहती है ?

  • (A) आयनोस्फीयर
  • (B) ट्रोपोस्फीयर
  • (C) स्ट्रेटोस्फीयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) स्ट्रेटोस्फीयर

82. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में किस देश का सर्वाधिक योगदान है ?

  • (A) सं. रा. अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) जापान

(A) सं. रा. अमेरिका

83. कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) जल मृदुकरण
  • (B) फिल्टरेशन
  • (C) अवसादन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) फिल्टरेशन

84. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?

  • (A) आर्गन
  • (B) हीलियम
  • (C) नियॉन
  • (D) जीनॉन

(D) जीनॉन

85. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है ?

  • (A) ऑर्गन
  • (B) हीलियम
  • (C) रेडॉन
  • (D) नियॉन

(C) रेडॉन

86. एक विद्युत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ऑर्गन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) क्रिप्टॉन

(B) ऑर्गन

87. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस कौन-सी है ?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) रेडॉन
  • (C) अक्रिय गैस
  • (D) ऑर्गन

(C) अक्रिय गैस

88. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ?

  • (A) हीलियम
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) मिथेन

(A) हीलियम

89. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

  • (A) रैम्जे
  • (B) लोकेयर
  • (C) शीले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) रैम्जे

90. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ?

  • (A) एस्टैटीन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) मैगनीज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) एस्टैटीन

91. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) हाइड्रोजन फ्लोराइड

92. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?

  • (A) HF
  • (B) HI
  • (C) HCI
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) HCI

93. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?

  • (A) मार्शल अम्ल
  • (B) म्यूरिएटिक अम्ल
  • (C) ओलियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(B) म्यूरिएटिक अम्ल

94. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) ऑक्सीजन

(B) हीलियम

95. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?

  • (A) मिथेन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) ये सभी

(B) हाइड्रोजन

96. सामान्य किस्म का कोयला है ?

  • (A) बिटुमिनस
  • (B) पीट
  • (C) लिग्नाइट
  • (D) कोयला

(A) बिटुमिनस

97. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?

  • (A) आसवन
  • (B) उपचयन
  • (C) हाइड्रोजनीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) हाइड्रोजनीकरण

98. भारी जल एक प्रकार का है ?

  • (A) मन्दक
  • (B) ईंधन
  • (C) शीतलक
  • (D) अयस्क

(A) मन्दक

99. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) गन्धक

(B) कार्बन

100. पेन्सिल का लेड है ?

  • (A) चारकोल
  • (B) कोयला
  • (C) ग्रेफाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) ग्रेफाइट

Leave a Comment