CHEMISTRY MCQ

301. कच्ची चीची को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) काष्ठ चारकोल
  • (B) एनीमल चारकोल
  • (C) चीनी का चारकोल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

302. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ होती है ?

  • (A) ग्रेफाइट की
  • (B) पीतल की
  • (C) जस्ते की
  • (D) ताँबे की

303. निम्नलिखित में से कौन एक बहुलक नहीं है ?

  • (A) यूरिया
  • (B) स्टाइरीन
  • (C) स्टार्च
  • (D) विनाइल क्लोराइड

304. कर्पूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?

  • (A) उध्र्वपातन
  • (B) निर्वात् आसवन
  • (C) वर्णलेखन
  • (D) आसवन

305. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यतः होता है ?

  • (A) गंधक
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) फॉस्फोरस

306. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक था ?

  • (A) यूरिया
  • (B) फॉर्मल अम्ल
  • (C) मीथेन
  • (D) एसीटिक अम्ल

307. बिजली में लगी आग को बुझाने में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) पायरीन अग्निशामक
  • (B) जल अग्निशामक
  • (C) झाग अग्निशामक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

308. किण्वन कैसी अभिक्रिया है ?

  • (A) ऊष्माशोषी
  • (B) उत्क्रमणीय
  • (C) ऊष्माक्षेपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

309. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?

  • (A) उत्प्रेरण
  • (B) विस्थापन
  • (C) संयोजन
  • (D) किण्वन

310. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?

  • (A) एसीटम
  • (B) फॉर्मिक्स
  • (C) ऑक्जैलम
  • (D) ब्यूटिरम

311. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) एसीटिक अम्ल
  • (C) साइट्रिक अम्ल
  • (D) टार्टरिक अम्ल

312. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) टार्टरिक अम्ल
  • (C) साइट्रिक अम्ल
  • (D) एसीटिक अम्ल

313. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

  • (A) एसीटम अम्ल
  • (B) ब्यूटिरम अम्ल
  • (C) ऑक्जैलम अम्ल
  • (D) टार्टरिक अम्ल

314. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) ब्यूटिरम अम्ल
  • (B) टार्टरिक अम्ल
  • (C) ऑक्जैलिक अम्ल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

315. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ?

  • (A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की
  • (B) मैग्नीशियम सल्फेट की
  • (C) सोडियम एसीटेट की
  • (D) कैल्सियम की

316. निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ?

  • (A) यूरिया
  • (B) अमोनियम नाइट्रोजन
  • (C) पोटैशियम नाइट्रेट
  • (D) अमोनियम फॉस्फेट

317. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?

  • (A) क्लोरोबेन्जीन
  • (B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
  • (C) बेन्जीन
  • (D) नाइट्रोबेन्जीन

318. गैमेक्सीन है एक ?

  • (A) कवकनाशक
  • (B) कीटाणुनाशक
  • (C) अपतृणनाशक
  • (D) पीड़कनाशक

319. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है ?

  • (A) सिलिकल
  • (B) सिरामिक
  • (C) कॉपर
  • (D) लोहा

320. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?

  • (A) प्लेटिनम
  • (B) एलुमिनियम
  • (C) ताँबा
  • (D) पारा

221. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) डेवी
  • (C) प्रीस्टले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

222. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?

  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) चारकोल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

223. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ?

  • (A) ज्वलन ताप
  • (B) उष्मीय ताप
  • (C) कैलोरी मान
  • (D) ये सभी

224. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?

  • (A) मन्द दहन
  • (B) विस्फोट दहन
  • (C) द्रुत दहन
  • (D) स्वत दहन

225. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) लिग्नाइट
  • (B) बिटुमिनस
  • (C) पीट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment