RAMAYAN MCQ

1. रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 11

(B) 7

2. रामायण जिस युग से सम्बन्धित है, उसका क्या नाम है ?

  • (A) त्रेतायुग
  • (B) सत्ययुग
  • (C) द्वापरयुग
  • (D) कलियुग

(A) त्रेतायुग

3. महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ?

  • (A) रत्नाकर
  • (B) रत्नाभ
  • (C) रत्नसेन
  • (D) रत्नेश

(A) रत्नाकर

4. समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?

  • (A) कुवलयापीड
  • (B) अश्वत्थामा
  • (C) शत्रुजंय
  • (D) ऐरावत

(D) ऐरावत

5. श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?

  • (A) विभीषण
  • (B) सुषेण
  • (C) अक्रूर
  • (D) चरक

(B) सुषेण

6. अहल्या के पति का नाम था ?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) बृहस्पति
  • (C) वसिष्ठ
  • (D) गौतम

(D) गौतम

7. राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है ?

  • (A) घटोत्कच
  • (B) सुग्रीव
  • (C) मकरध्वज
  • (D) अंगद

(C) मकरध्वज

8. लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?

  • (A) जटायु
  • (B) सम्पाती
  • (C) गरुड़
  • (D) जामवन्त

(C) गरुड़

9. राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी ?

  • (A) कैकसी
  • (B) मंदोदरी
  • (C) मन्थरा
  • (D) उर्मिला

(C) मन्थरा

10. हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?

  • (A) वट
  • (B) शिंशपा
  • (C) अशोक
  • (D) पीपल

(B) शिंशपा

11. मेघनाद का दूसरा नाम क्या था ?

  • (A) विचित्रवीर्य
  • (B) दशानन
  • (C) कुम्भकर्ण
  • (D) इन्द्रजित

(D) इन्द्रजित

12. राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे ?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) अंगिरस
  • (C) संदीपन
  • (D) दुर्वासा

(A) विश्वामित्र

13. मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) शत्रुघ्न
  • (C) भरत
  • (D) राम

(B) शत्रुघ्न

14. उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लम्बा तथा इतना ही चौड़ा था ?

  • (A) पंपासर
  • (B) पंचाप्सर
  • (C) अमृतसर
  • (D) मानसर

(B) पंचाप्सर

15. रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?

  • (A) प्रघस
  • (B) महोदर
  • (C) शुक
  • (D) धूम्राक्ष

(C) शुक

16. हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं ?

  • (A) पुंजिकस्थली
  • (B) जानपदी
  • (C) उर्वशी
  • (D) घृताची

(A) पुंजिकस्थली

17. रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं ?

  • (A) यमुना
  • (B) गंगा
  • (C) घाघरा
  • (D) गोमती

(C) घाघरा

18. रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है ?

  • (A) सुन्दरकांड
  • (B) उत्तरकांड
  • (C) अरण्यकांड
  • (D) बालकांड

C) अरण्यकांड

19. रावण के पुत्र मेघनाद ने हनुमान को अशोक वाटिका में किस अस्त्र से बंधक बनाया था ?

  • (A) इन्द्रपाश
  • (B) ब्रह्मपाश
  • (C) लौहपाश
  • (D) चर्मपाश

(B) ब्रह्मपाश

20. समुद्र मंथन जिस पर्वत को मथानी बनाकर किया गया था, उसका क्या नाम था ?

  • (A) हिमालय
  • (B) मैनाक
  • (C) गिरनार
  • (D) मंदराचल

(D) मंदराचल

21. शत्रु द्वारा चलाये हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है ?

  • (A) रजस
  • (B) नभस
  • (C) यमस
  • (D) रभस

(D) रभस

22. रामायणानुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था ?

  • (A) प्रशांत महासागर
  • (B) लोहित सागर
  • (C) क्षीरोद सागर
  • (D) भवसागर

(B) लोहित सागर

23. जिस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी, वे कौन थे ?

  • (A) वाल्मीकी
  • (B) अत्रि
  • (C) दुर्वासा
  • (D) परशुराम

(C) दुर्वासा

24. वह वानर कौन था, जो एक सरोवर के जल में अपनी परछाई देखकर उससे युद्ध करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया ?

  • (A) सुषेण
  • (B) ऋक्षराज
  • (C) द्विविद
  • (D) गवय

(B) ऋक्षराज

25. निम्नलिखित में से यम के हाथी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) ऐरावत
  • (B) विरूपाक्ष
  • (C) अश्वत्थामा
  • (D) महापद्म

(D) महापद्म

26. ‘मातलि’ नाम से किस देवता के सारथी को जाना जाता है ?

  • (A) प्रद्युम्न
  • (B) वरुण
  • (C) कार्तिकेय
  • (D) इंद्र

(D) इंद्र

27. निम्नलिखित में से ‘कलहप्रिय’ किसे कहा जाता है ?

  • (A) गणेश
  • (B) नारद
  • (C) शकुनि
  • (D) श्रीकृष्ण

(B) नारद

28. रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था ?

  • (A) अयोध्या
  • (B) गया
  • (C) बाह्लीक
  • (D) मिथिला

(C) बाह्लीक

29. वानर यूथपति केसरी किस पर्वत पर निवास करता था ?

  • (A) सुमेरु
  • (B) मंदराचल
  • (C) किष्किंधा
  • (D) कांचन

(D) कांचन

30. दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था ?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) बालि
  • (C) अंगद
  • (D) हनुमान

(B) बालि

31. रावण के एक सेनापति विरूपाक्ष का वध किसने किया था ?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) अंगद
  • (C) हनुमान
  • (D) श्रीराम

(C) हनुमान

32. तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था ?

  • (A) धूम्र वर्ण
  • (B) रक्त वर्ण
  • (C) पीत वर्ण
  • (D) नील वर्ण

(B) रक्त वर्ण

33. नागपाश’ नामक अस्त्र मेघनाद को किसने प्रदान किया था ?

  • (A) शिव
  • (B) इन्द्र
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) रावण

(B) इन्द्र

34. जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो, उसे क्या कहते हैं ?

  • (A) शूल
  • (B) सिंहदंष्ट्र
  • (C) भल्ल
  • (D) क्षुर

(C) भल्ल

35. निम्न में से कौन-सा राजा वसिष्ठ ऋषि के पुत्रों द्वारा दिये गए शाप से चाण्डाल बन गया था ?

  • (A) शंबूक
  • (B) गय
  • (C) कुशध्वज
  • (D) त्रिशंकु

(D) त्रिशंकु

36. सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी ?

  • (A) 80 योजन
  • (B) 90 योजन
  • (C) 100 योजन
  • (D) 150 योजन

(C) 100 योजन

37. हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था ?

  • (A) देवराज इन्द्र
  • (B) अग्नि देव
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) वायु देव

(A) देवराज इन्द्र

38. सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था ?

  • (A) गवाक्ष
  • (B) धूम्र
  • (C) दुर्मुख
  • (D) गंधमादन

(B) धूम्र

39. वानरराज बालि किसका पुत्र था ?

  • (A) अग्नि
  • (B) सूर्य
  • (C) इन्द्र
  • (D) वायु

(C) इन्द्र

40. किस ऋषि ने श्रीराम को ‘पंचवटी’ में ठहरने की सलाह दी थी ?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) अगस्त्य
  • (C) शौनक
  • (D) सुतीक्ष्ण

(B) अगस्त्य

41. किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का ‘अन्तिम संस्कार’ किया था ?

  • (A) कृष्णा
  • (B) गोदावरी
  • (C) कावेरी
  • (D) नर्मदा

(B) गोदावरी

42. बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किए थे ?

  • (A) कुंडल
  • (B) सुनहरा भुजबंध
  • (C) सुनहरे मोती
  • (D) सोने का हार

(D) सोने का हार

43. किस नक्षत्र में श्रीराम ने सेना के साथ लंका पर आक्रमण किया था ?

  • (A) उत्तरा आषाढ़
  • (B) उत्तरा फाल्गुनी
  • (C) पूर्वा आषाढ़
  • (D) पूर्वा फाल्गुनी

(B) उत्तरा फाल्गुनी

44. ‘पंचवटी’ किस नदी के तट पर स्थित थी ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) ताप्ती
  • (C) कावेरी
  • (D) गोदावरी

(D) गोदावरी

45. रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे ?

  • (A) अयोमुखी
  • (B) त्रिजटा
  • (C) शूर्पणखा
  • (D) सिंहिका

(C) शूर्पणखा

46. श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि लंका से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए ?

  • (A) मारीच
  • (B) हनुमान
  • (C) नील
  • (D) शबरी

(B) हनुमान

47. निम्न में से किसने रावण को सीता का हरण न करने की सलाह किसने दी थी ?

  • (A) दूषण
  • (B) मारीच
  • (C) अकंपन
  • (D) शूर्पणखा

(B) मारीच

48. निम्न में से कौन-से ऋषि श्रीराम के समक्ष ब्रह्मलोक सिधारे थे ?

  • (A) सुतीक्ष्ण
  • (B) शरभंग
  • (C) भरद्वाज
  • (D) अगस्त्य

(B) शरभंग

49. श्रीराम किसका अंशावतार थे ?

  • (A) देवराज इन्द्र
  • (B) विष्णु
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) सूर्य

(B) विष्णु

50. लंका नगरी किस पर्वत पर स्थित थी ?

  • (A) कैलास
  • (B) सुमेरु
  • (C) गंधमादन
  • (D) त्रिकूट

(D) त्रिकूट

Leave a Comment